सिर्फ़ मैगी में ही नहीं हैं हानिकारक केमिकल्स, इन 8 चीज़ों में भी हैं जो आप रोज़ खाते हैं
सोशल मीडिया में मैगी को ले कर मामला काफ़ी उछल रहा है. कई राज्यों में जांच के कुछ नमूने सही पाये गये हैं, तो कहीं कुछ गड़बड़ पाई गई. कई राज्यों ने इस पर बैन भी लगा दिया है, लेकिन केवल मैगी की जांच करना और बैन लगाना क्या सही है? क्या इसके अलावा किसी और प्रॉडक्ट में हानिकारक उत्पाद नहीं पाये जाते? आप ख़ुद ही देखिए:
1.सोडे में फोस्फोरिक एसिड पाया जाता है, जिसे आप शौक से पीते हैं. वो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है.
2. Polydimethylsiloxane ब्रेड और फास्ट फूड में पाया जाता है.
3.सब्जियों में Xanthan gum की मात्रा होती है. ये ज़्यादातर सलाद में पाया जाता है.
4.आप जो आइसक्रीम, कैंडी, जूस, ब्रेड वगैरा खाते हैं उसमें High-Fructose Corn Syrup होता है.
5.किसी ड्रिंक को लाल रंग देने के लिए उसमें Crushed Beetles मिलाये जाते हैं, क्यों आया न स्वाद?
6.बीयर में Carrageenan की मात्रा होती है. ये सेहत के लिए हानिकारक होता है.
7.Sorbitol नाम का Sugar Alcohol च्युइंग गम और टूथपेस्ट में पाया जाता है.
8.Gelatin केमिकल Jelly और Gummy Bears में होता है, ये बकरे की हड्डियों से बनता है.
BY - HARDIK PARMAR
0 comments:
Post a Comment