Creative Electric pole
हम सभी के जीवन में बिजली का महत्व काफ़ी बढ़ गया है. अब इसके बिना रहने की कल्पना भी हमें डरा देती है. एक तरफ़ तो हम बिजली के बिना रहने की सोच भी नहीं सकते, वहीं जिन खम्भों के ज़रिये हम तक बिजली पहुंचाई जाती है उनकी हालत देख कर तो आप भी हंस देंगे. भारत में बिजली के खम्भों के साथ लोग तरह-तरह के कारनामे करते हैं, कोई इनका इस्तेमाल होर्डिंग की तरह करता है, तो कोई इन्हें तरों के ढेर से भर देता है. लेकिन अगर हम दूसरे देशों की बात करें तो वहां लोग इन खम्भों को भी बेहतर और सुंदर दिखाने के लिए नए-नए डिज़ाइन लाते रहते हैं. और भारत में शायद ही लोगों को इनके डिज़ाइन में कोई रुची है, यहां तो बिजली के खम्भों का मतलब ही लोहे या पत्थर का एक नीरस सा पिलर है. खैर, 2008 में आर्किटेक्ट्स Jin Choi और Thomas Shine ने नीरस से दिखने वाले बिजली के विशालकाय खम्भों को एक नया रूप दिया है. ये खम्भे दिखने में मानव की तरह हैं, इनकी लंबाई एक सौ पचास फुट है. सहीं में चोई और शाइन ने बोरिंग दिखने वाले विशालकाय खम्भों को एक नया रूप दिया है. जिन्हें देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
Source: reddit
Source: dawn
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
hardik |
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
0 comments:
Post a Comment