All about Smartphone Battery
Smart phone ki battery ke bare me jankari
Puri rat Phone ko charge me rakhna chahiya ya nahi?
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
जबसे Smartphone का जमाना आया हे तब से लोग
अपनी Battary के बारे में लोग ज्यादा Alert हो गए हे | और हमेसा ही अपनी Battary
कितनी बाकि हे उसकी चिंता में लगे रहेते हे तो चलिए आज हम आपको Smartphone की
Battary के बारे में कुछ अनसुने और Latest Facts बताते हे |
सबसे पहेले तो लोग में एक अहम सवाल होता हे की
पूरी रात फ़ोन को Charging में रखेने से Battery ख़राब
हो जाती हे और उसकी Quality ख़राब हो जाती हे और लोग मानते हे की Battery को
90% से ज्यादा Charging करने से भी उसकी Quality ख़राब हो जाती हे| तो चलिए आज हम
आपको इस के बारे में असली हकीकत बताते हे की इस से Phone को लाभ होता हे या नुकसान
होता हे |
असल में इसका Simpal सा जवाब ये हे की आज के
Latest Mobile को पूरी रात Charging में रखेने से या 100% Charging होने
के बाद भी Charging मर
रखेने से Mobile की Battery में
किसी भी प्रकार की खामी नहीं होती हे उसकी
Quality में भी कोई असर नहीं होता हे |
दरअसल आज के Latest Smartphone में
Phone के साथ साथ उसकी Battery भी
बहुत Smart हे |
क्युकी आज कल के Latest Smartphone
की Battery में
ऐसा Setting होता हे की Battery 100%
Charging होने
के बाद उसका Charging
Automatic बंद हो जाता हे और इसीलिए Phone या Battery को
किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता और I PHone में भी Battery की
ऐसी ही Systeam होती हे |
और Smartphone में जयादातर Battery
Lithium ion या फिर Lithium Polymer की होती हे और इसमें ऐसी Systeam होती हे की Battery Full
Charge होने के बाद उसका Current (विद्युत प्रवाह- Electiccity) Automatic Cut-Off
हो जाती हे यानि की बंद हो जाती हे |जिससे Battery की Charge
होने की Process Automatic बंद
हो जाती हे |
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
0 comments:
Post a Comment