Wednesday 29 June 2016

Some people who defeated the Failure - 2


Kuch aese log jinhone apni Kismat or Failure ko hara diya - 2



How to Change Destiny ?

Apni Kisamt ko Badal de




हर एक इन्सान अपने सभी सपने / Dream पुरे करना चाहता हे लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही अपनी मंजिल को हासिल कर पाते हे | सपना  / Dream एक बहुत ही बड़ी चीज होती हे एक कामियाब / Successful इन्सान के लिए |



किसीको भी बिना महेनत किये कुछ नहीं मिलता हे उसी तरह अगर हमें अपने सपने / Dream पुरे करने हे और अपनी मंजिल को हासिल करना हे तो जी जान से महेनत करके अपना रस्ते पर चलना चाहिए | और कमियाबी हासिल करने के लिए एक खास बात यह हे अगर हमें कामियाब होना हे तो कभी भी किसी काम को बिच में नहीं छोड़ना चाहिए उसे पूरा करके हे बेठना चाहिए चाहे वो कितना भी मुस्किल क्यों न हो |

जयादातर लोगो के साथ यही होता हे वो कमियाबी हासिल करने के रस्ते को बिच में ही छोड़ देते और अपनी मंजिल हासिल नहीं कर पाते हे |


लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हे अपनी महेनत और लगन से फेलियर / Failure को हरा देते हे |

तो आज हम भारत / India में कुछ ऐसे ही लोगो की बात करते हे जिन्होंने अपनी महेनत और लगन से अपनि किस्मत को बदल दिया और अपनी मज़बूरी को ही अपनी कमियाबी का रास्ता बना दिया और  फेलियर / Failure को हरा दिया |



1. अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachhan

अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachhan आज Bollywood के Blockbuster और Superstar माने जाते हे | उनके पास एक ऐसा समय था की जब उनके पास रहेने के लिए घर भी नहीं था और Bank का भी उनके उपर कर्ज था | लेकिन तभी उनको Kon Banega Carorepati की Season मिली और उन्होंने अपनी महेनत को साबित कर दिया |



2. धीरुभाई अम्बानी / Dhirubhai Ambani

आज Reliance Industary को कोण नहीं जानता हे | आज Reliance Industary हर एक Sector में फैली हुयी हे लेकिन क्या आप जानते हे की Reliance Industary के स्थापक / Founder धीरुभाई अम्बानी / Dhirubhai Ambani हे




3. रतन टाटा / Ratan Tata

रतन टाटा / Ratan Tata ने अपने जीवन में बहुत ही Struggle किया हे | जब 1991 में उन्हें Company का Chairman बनाया गया तब उनके सामने एक बहुत ही बड़ी मुसीबत आ गयी | उनकी Future की Planning के साथ Company के कुछ बड़े लोग उनके Against थे | Company का Chairman बनाने के शरुआती दिनों में ही उनके निचे की 2 Company ने दिवालिया जहर कर दिया लेकिन रतन टाटा / Ratan Tata ने हिमत नहीं हरी ओर वो डटे रहे | लेकिन इस वजह से बहुत सारे लोगो का उन पर से विश्वास कम हो गया लेकिन उन्होंने कुछ ही समय के अन्दर उस विश्वास को फिर से जित लिया | उनके पास बहुत सारे Failure आने के बाद भी उन्होंने अपने सपने के रस्ते को नहीं बदला और अपने Failure को success में बदल दिया |



4. शिव खेर / 
शिव खेर / Shiv Khera को लोग अपनी Motivational Books के लेखक के रूप में अच्छे से जानते हे | जब उन्होंने अपनी एक Book Freedom is not free को Launch किया तो अमृत लाल नाम के एक रिटायर सिविल सर्वेंट ने उन पर अपनी साहित्य के Copy का आरोप लगाया और उन्हें Court में ले जाया गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लिखना शरु रखा और उनकी Books Best Seller बनती गयी |


5. मंन्सुर अली खान पटटोडी / Mansur Ali Khan Patodi

मंन्सुर अली खान पटटोडी / Mansur Ali Khan Patodi को लोग एक अच्छे से क्रिकेटर के रूप में याद रखते हे | लेकिन जो लोग मंन्सुर अली खान पटटोडी / Mansur Ali Khan Patodi के बारे में नहीं जानते उन्हें पता नहीं होगा की मंन्सुर अली खान पटटोडी / Mansur Ali Khan Patodi की एक आँख बचपन में ही एक Accident में चली गयी थी और उन्हें हर एक चीज Double रूप में दिखाई देती थी लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी की वजह से हार नहीं मानी और अपने काम में लगे रहे ओर तब तक लगे रहे जब तक की कमियाबी हासिल न कर ली और अपनी एक आँख से ही क्रिकेट खेलना शरु रखा | और आज भी उन्हें भारत के एक अच्छे  महान और सफल Captain के रूप में याद किया जाता हे |



6. नवाजुद्दीन सिद्दीकी / Nvwazuddin Siddique

नवाजुद्दीन सिद्दीकी / Nvwazuddin Siddique का जन्म उतर प्रदेश के एक छोटे से गाव में हुआ | सबसे पहेले उन्होंने एक Petrochemecal company में Chemist के रूप में काम किया लेकिन वो कुछ बड़ा करना चाहते थे | और वो Delhi आ गए लेकिन वहा आकर एक Watchman बन गए लेकिन उसके बाद वो Movies Industry में आये और बहुत सारी struggle के बाद कुछ पैसे कामा पाए | पहेले तो उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला ओर सिर्फ कोई छोटे मोटे रोल के लिए हे select किया गया | और उनके अच्छे काम से उन्हें Pipli Live नाम की Movie मिल गयी और वो अपने Field में आगे बढते गए |



▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com


hardik parmar




0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com