Thursday 4 August 2016

Latest Facts to Know about Sundar Pichai


Google ke CEO Sundar Pichai ke bare me adbhut jankari



 Google's CEO Sundar Pichai


Latest Facts to Know about Sundar Pichai

अगर आप Internet का use करते हे तो आपने Google का नाम तो सुना ही होगा | Google विश्व का सबसे बड़ा Search Engine हे | लेकिन क्या आपको Google के CEO का नाम पता हे अगर आपको पता हे तो बहुत ही अच्छी बात हे और अगर नहीं पता हे तो हम आपको बता देते हे | Google के CEO का नाम हे Sundar Pichai. और आज हम आपको Google के CEO Sundar Pichai के बारे में ही बताने वाले हे |








तो इस Post में आप पढेंगे
Sundar Pichai ke bare me adbhut jankari
Facts about Google CEO Sundar Pichai
Sundar Pichai and his earlier Life

सबसे पहेले आपको बता दे की Sundar Pichai एक भारतीय/Indian हे और Google के CEO हे |
तो चलिए जानते हे Sundar Pichai के बारे में



1. Google के CEO Sundar Pichai की एक साल की सैलरी/Salary 310 Crore हे यानि की 50 Million Doller.

2. 4 साल पहेले Twitter ने Sundar Pichai को Hire करने के कोसिस की थी लेकिन Sundar Pichai ने उन्हें मना कर दिया था |
(Taxes Magazine के अनुसार 2011 में उन्होंने Twitter join करने के लिए Google को छोड़ने का प्लान बनाया था लेकिन Google ने उन्हें अपनी ही Company में बने रहेने के लिए 315 Crore रूपये दिए थे | )


3. Sundar Pichai और उनकी पत्नी Anjali / अंजली दोनों ही IIT Kharagpur से हे और Sundar Pichai ने अपने Final Year में Anjali / अंजली को Propose किया था |



4. Sundar Pichai अपनी School के दिनों में अपनी School Cricket Team के Captain थे |

5. 2004 में Google में आने पर उन्होंने ही एक नया Google Browser बनाने का Idea दिया था | और आज के मोबाइल में जो Google Chrome Browser हे उनको बनाने में Sundar Pichai का ही हाथ हे |








6. Google Drive, Gmail App और Google Video Code बनाने में भी Sundar Pichai का ही दिमाग काम कर गया हे |

7. Sundar Pichai नंबर को याद रखने में बहोत ही माहिर हे | वो अपने Phone में Dail किये गए सभी नंबर को याद रख सकते हे |

8. Sundar Pichai की एक पुत्री और एक पुत्र हे जिनका नाम काव्या / Kavya और कैरोंन / Keiron हे |




9. Sundar Pichai को Google के CEO बनने पर उनकी बचपन की School जहा पर उन्होंने Study की थी उस School ने उनको Congratulation देनेवाला एक Message बनाया था |

10. Sundar Pichai का Facebook Page IIT Kharagpur की और से बनाया गया हे |

11. Sundar Pichai ने Google के शरुआत के दिनों में 2004 में Google के Search Toolbar में काम किया था |

12. एक बहुत ही रोचक बात यह हे की Sundar Pichai को Google के स्थापक / Founder लेरी पेज / Larry Page का Right Hand माना जाता हे |

13. Sundar Pichai ने ही Nest company के Tony Fadell को अपनी company को Google के साथ Collebrate करने के लिए मनाया था | Sundar Pichai ने WhatsApp के स्थापक / Founder Jan Koum को Whatsapp को Facebook को नहीं बेचने के लिए कहा था लेकिन बाद में Facebook ने WhatsApp को खरीद लिया था |





14. Sundar Pichai ने पहेले Metallurgy फील्ड में अपनी Engineering पूरी की थी जिनका IT Field से कोई सम्बन्ध नहीं था लेकिन बाद में वो MBA करने के लिए बहार चले गए और वही से वो IT Field से जुड़े |

15. Sundar Pichai एक बहुत ही गरीब Family से Belong करते थे | जब भी उनकी Family को कही बहार जाना होता था तो वो सब लोग एक ही Scooter में एक साथ जाते थे |

16. Sundar Pichai अपनी Engineering खतम करने के बाद MBA करने के लिए अमेरिका गए तब उनकी पत्नी Anjali / अंजली भारत में ही थी | और उस समय कई बार ऐसा होता था की Sundar Pichai के पास उनकी पत्नी Anjali / अंजली से बात करने के लिए Balance नहीं हुआ करता था और कई बार उन दोनों को बिना बात किये 6 महीने से ज्यादा भी बित जाता था |

लेकिन आज वो बहुत ही Successful CEO हे |

17. Sundar Pichai की Management Scill और उनका Nature बहुत ही अच्छा लोकप्रिय हे क्यूंकि Google में आपको कोई भी ऐसा Empoyee नहीं मिलेगा जो Sundar Pichai के विरूद्ध हो | Google के सभी Empoyee Sundar Pichai को अपना आदर्श मानते हे और उनकी बहुत इज्जत करते हे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com







0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com