Wednesday 7 September 2016

Randomly selected Latest WhatsApp Message


Latest WhatsApp Message Collection




WhatsApp ke bahut hi prachlit message




Latest WhatsApp message collection

आज कितने भी महंगे जूते पहन लो, लेकिन वैसी
फीलिंग नहीं आती,
जैसी बचपन में "पुचु-पुचु" वाले जूते पहन कर आती थी_____!!#pH


अजीब रिवाज हे हमारे मुल्क का,
 नियत आदमियो की खराब होती हे और घूंघट औरतों से निकलवाते है_____!!#pH

5000 फेसबुक दोस्त,
584 ट्विटर फालोअर,
917 व्हाट्सएप कान्टैक्टस
फिर भी  _ICU_  के बाहर सिर्फ उसकी पत्नी, बच्चे और मा बाप हैजिनके लिये वक्त नही होता था कभी भी उसके पास.
काल्पनिक दुनिया से बाहर आइये और अपने परिवार को वक्त दीजिये।
वो आपसे बात करने को तरस रहे हें_____!!#pH

उदास है मोहल्ले में बारिश का पानी आजकल,
कागज़ की कश्तियाँ बनाने वाले बच्चे बड़े हो गए_____!!#pH

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं_____!!#pH

# जश्न_की_तैयारी_करो_यारों_और_पु
रे_शहर_को_दुल्हन_की_तरह_सज़ा_दो
# क्युकी_आज_मेरे_भाईका_जन्मदिन_है_____!!#pH


अंजाम की फिक्र तो कायरो को होती हैं, जहाँ  Risk  हो वहाँ हमारी Entry Fix होती है_____!!#pH

जहां कमरों मे कैद हो जाती है जिन्दगी.
लोग उसे शहर कहते है_____!!#pH

बङी अजीब सी है शहरो की रोशनी भी,
ईतने उजालो के बावजूद भी झुठे,मक्करो का चेहरा पहचानना मुश्किल है _____!!#pH

परिंदो को नही पता उनका 'मजहब' क्या है,
वरना आसमा से 'खून' की बारिश होती_____!!#pH

ग़ुलाम बनाकर तो हज़ारों बादशाह बने हैं
लेकिन ग़ुलामों को इंसान बनाकर जो बादशाह बने उन्हें बाबा साहब कहते हैं_____!!#pH

अजीब भी वही है और नसीब भी वही है,
दुनिया की इस भीड़ में करीब भी बस वही है_____!!#pH

जाने कितने ही ख्वाब दफना चूका हु इस दिल में ,
अब तो लगता हे खुद में ही एक कब्रस्तान हु में_____!!#pH

Status तो तुने हजार पढे होंगे.. लेकिन मेरा Status 1 बार ही पढा होगाक्योकि यँहा Status Cut-Copy-Paste से नहीं TYPING से बनते हैं _____!!#pH

दुनियां में सिर्फ " दिल " ही है, जो बिना आराम किये काम करता है.
इसलिये उसे  खुश  रखो.
चाहे वो...
" अपना " हो, या " अपनों " का_____!!#pH



▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com








0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com