Wednesday, 9 November 2016

Top 20 Status of the Day


Special 20 Status of the Day in Hindi


Broken Heart Status






Must read Status for Broken Heart







Top 20 Status of Day

ज़िक्र फिर हुआ फ़रमाइशों का घर में
एक बार हम देखते रहे 
दीवारों की दरारें देर तक_____!!#hARDIK


दुनियां में सबसे भारी खाली 
जेबें होती है चलना ही 
मुश्किल हो जाता है_____!!#hARDIK


चलो चलकर सुकून ही ढूंढ लाएं 
ख्वाहिशें तो खत्म होने से रही_____!!#hARDIK


साहिब यूँ ना झांको ग़रीब के दिल में
यहाँ हज़ारों हसरते 
बे-लिबास रहती है  _____!!#hARDIK


उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का 
हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं 
बगल में खंजर देखा है_____!!#hARDIK


सिमटते जा रहे हैं दिल और ज़ज्बातों के रिश्ते
सौदा करने में जो माहिर है 
बस वही कामयाब है_____!!#hARDIK


वादा किया था उन्होने के अपना बना कर छोडेंगे
वही हुआ अपना बनाया 
और छोड दिया_____!!#hARDIK


हर हसरत पूरी हो जाए तो ये ज़िन्दगी ही क्या
वक्त काटने का एक जरिया तो 
ये नाकाम हसरतें ही हैं_____!!#hARDIK



ना जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती है मोहब्बत
हँसता हुआ इंसान भी दुआओं में मौत मांगता है
_____!!#hARDIK


खोज रहा हूँ कब सेखुद में खुद को
मुझ को मुझी में अक्सर
मैं नहीं मिलता_____!!#hARDIK



अपनी जुबान से इतना मीठा शब्द 
बोलो कि वापस भी लेने पड़े तो 
खुद को ही कड़वे ना लगे_____!!#hARDIK


दर्द तो सभी इन्सान के दिल मे होता है
खूबसूरत होते है वो जो दूसरो 
के दर्द को समझते है_____!!#hARDIK
            

जब  बगैर किसी वजह के
ख़ुशी महसूस करो तो 
यकीन कर लो कि 
कोई ना कोई कहीं ना कहीं
तुम्हारे लिये दुआ कर रहा है_____!!#hARDIK


पिछले बरस था खौफ तुझे खो ना दूँ
अब के बरस दुआ है 
तेरा सामना ना हो_____!!#hARDIK


पूरा नहीं हुआ  तो क्या हुआ
दिखाने वाले तेरा ख्वाब अच्छा था_____!!#hARDIK



हम बेवफा है ये ऐलान कर देते है
चल तेरे काम को 
हम आसान कर देते है_____!!#hARDIK


आओ तुम्हे बिठा लूं फिर से इस दिल में
तू बेवफा है तो क्या हुआ मेरी 
मोहब्बत भी तो है_____!!#hARDIK


वो मुझे भूल गई कोई गम नहीं है उसका
मुझको दुःख है की मेरी जिन्दगी 
का चिराग थी वो_____!!#hARDIK


हँसते हुए चेहरों को
गमों से आज़ाद ना समझो
मुस्कुराहट की पनाहों में
हजारों दर्द होते है_____!!#hARDIK


एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर
मैंने दिल लगाया है 
या ज़िंदगी दाँव पर_____!!#hARDIK

उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हंस कर
यही एक खेल सीखा है 
बहुत कुछ खो देने के बाद_____!!#hARDIK



काश तकदीर भी मुस्कुराती
मेरी तस्वीर की तरह_____!!#hARDIK


इंसान कहता है की टूटी चीज़ 
मंदिर में नहीं रखनी चाहिए
फिर इंसान खुद टूटकर क्यों मंदिर जाता है_____!!#hARDIK


न जाने कितनी अनकही बातें 
कितनी हसरतें साथ ले जाएंगे
लोग झूठ कहते हैं कि खाली 
हाथ आये थे खाली हाथ जाएंगे_____!!#hARDIK

सुनो सनम
तुम सुबह-शामएक एक बार तो दिख जाया करो
मुझे हकीम ने कहा है
दवा वक्त पर लेते रहना_____!!#hARDIK


हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भूलने से पहले
बहुत रोई हैं ये 
आँखें मुस्कुराने से पहले_____!!#hARDIK


किसी से दिल लगाने के लिए दिल्लग़ी ज़रूरी हैं
किसी के साथ ज़िंदगी बिताने के 
लिए इश्क़बाजीं ज़रूरी हैं_____!!#hARDIK


इतनी शिद्दत से जीना है तेरे संग
कि कभी बिछड़ भी जाऊं 
तो मौत का मलाल ना रहे_____!!#hARDIK


इस नाज़ुक दिल में किसी के 
लिए इतनी मोहबत आज भी है यारो
की हर रात जब तक आँखे ना 
भीग जाये नीद नही आती_____!!#hARDIK 
 

मौत से कैसा डर मिनटों का खेल है
आफत तो जिंदगी है 
बरसों चला करती है_____!!#hARDIK
   









                                                        





▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com



                                                            




0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com