Tuesday, 31 January 2017

Ultimate Story for Life


Hamesa achha dekho


Always find path for Success






Kamiyabi ko hasil karne ki kahani





If you are looking for Good you will find Good


एक शहर में एक धनी व्यक्ति रहता था ।
उसके पास बहुत पैसा था और उसे इस बात पर बहुत घमंड भी था ।
एक बार किसी कारण से उसकी आँखों में इंफेक्शन हो गया ।
आँखों में बुरी तरह जलन होती थी ।
वह डॉक्टर के पास गया लेकिन डॉक्टर उसकी इस बीमारी का इलाज नहीं कर पाया ।
सेठ के पास बहुत पैसा था उसने देश विदेश से बहुत सारे नीम- हकीम और डॉक्टर बुलाए ।
एक बड़े डॉक्टर ने बताया कि आपकी आँखों में एलर्जी है ।
आपको कुछ दिन तक सिर्फ़ हरा रंग ही देखना होगा ।
कोई और रंग देखेंगे तो आपकी आँखों को परेशानी होगी ।
अब क्या था, सेठ ने बड़े बड़े पेंटरों को बुलाया और
पूरे महल को हरे रंग से रंगने के लिए कहा ।
वह बोला- मुझे हरे रंग से अलावा कोई और रंग दिखाई नहीं देना चाहिए ।
मैं जहाँ से भी गुजरूँ, हर जगह हरा रंग कर दो ।
इस काम में बहुत पैसा खर्च हो रहा था लेकिन
फिर भी सेठ की नज़र किसी अलग रंग पर पड़ ही जाती थी
क्योंकि पूरे नगर को हरे रंग से रंगना संभव ही नहीं था,
सेठ दिन प्रतिदिन पेंट कराने के लिए पैसा खर्च करता जा रहा था ।
शहर का एक सज्जन पुरुष वहाँ से गुजर रहा था ।
उसने चारों तरफ हरा रंग देखकर लोगों से कारण पूछा ।
सारी बात सुनकर वह सेठ के पास गया और बोला
सेठ जी आपको इतना पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है ।
मेरे पास आपकी परेशानी का एक छोटा सा हल है.
आप हरा चश्मा क्यों नहीं खरीद लेते फिर सब कुछ हरा हो जाएगा ।
सेठ की आँख खुली की खुली रह गयी
उसके दिमाग़ में यह शानदार विचार आया ही नहीं
वह बेकार में इतना पैसा खर्च किए जा रहा था ।
तो मित्रो,

जीवन में हमारी सोच और देखने के नज़रिए पर भी बहुत सारी चीज़ें निर्भर करतीं हैं ।
कई बार परेशानी का हल बहुत आसान होता है,
लेकिन हम परेशानी में फँसे रहते हैं ।


Share More with your all the friends...

Because Sharing is Caring...












                                                        









▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com



The Hardik Parmar
The Hardik Parmar
                                                            




0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com