Some lesser known facts about religion Hindu
Hinu dharm vishv ke prachin dharm me se ek he. Or vishv ki bahut si snakruti ka vinas ho chuki he. Kintu hindu dharm ki kuch snakruti aaj bhi taki huvi he. Kintu aaj ham aapko Hindu dharm ki kuch interesting baate batate he.
1.इस धर्म के संथापक का ही पता नहीं
हिन्दू धर्म का संस्थापक कौन हैं इसके बारे में कोई साक्ष्य ही नहीं है, पर इसके प्रचार-प्रसार में काफ़ी सारे ऋषि-मुनियों और लोगों ने भूमिका निभाई है जिनका जिक्र हिन्दू धर्म की कई पुस्तकों में मिलता हैं.
source: divyadesam
2.कोई एक धर्म शास्त्र नहीं
हिन्दू धर्म का कोई एक धर्मशास्त्र नहीं है बल्कि बहुत सारी किताबें मिलाकर इसे एक धार्मिक आधार प्रदान करती हैं.
source: artofliving
3.विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म
क्रिश्चियनिटी और इस्लाम के बाद हिन्दू धर्म विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है और 90% हिन्दू, हिंदुस्तान में ही रहते है.
source: asianvoyages
4.ऋग्वेद का प्रसार कई वर्षो तक केवल मौखिक रूप में ही होता रहा था
ऋग्वेद का इतिहास लगभग 3800 साल पुराना है जबकि 3500 साल तक इसे केवल मौखिक रूप में ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाया जाता रहा था.
source: chakranews
5.108 एक पवित्र नंबर है
हिन्दू धर्म में 108 को पवित्र माना जाता है, तभी तो मालाओं में 108 मोती होते हैं जिससे 108 बार ऊपर वाले को याद किया जा सके.
source: wikipedia
6.सभी त्यौहार ख़ास होते हैं
हिन्दू धर्म में सभी त्यौहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां शोक के लिए कोई स्थान नहीं.
source: utsavpedia
7.मंदिर जाने के लिए कोई एक समय निर्धारित नहीं है
हिन्दू धर्म की एक खास बात यह है कि यहां पर ऊपर वाले को याद करने के लिए कोई एक खास दिन या समय नहीं होता. जब भी आपका दिल करे आप प्राथना के लिए मंदिर जा सकते हैं.
source:hindunews
8.Juggernaut शब्द जगन्नाथ से लिया गया है
Juggernaut जिसका मतलब विशाल रथ से होता है, देवता जगन्नाथ से ही लिया गया है.
source: travelogyindia
9.औरत और मर्द दोनों समान है
हिन्दू धर्म शायद इकलौता ऐसा धर्म है जिसमें देवी-देवताओं की संख्या समान है और दोनों को एक ही श्रद्धा के साथ पूजा जाता हैं.
10.नास्तिकता को भी स्वीकार करता है
यह इकलौता ऐसा धर्म है जो नास्तिकों को भी स्वीकृति देता है.
If u like this then share with others.
0 comments:
Post a Comment