Monday, 23 November 2015

What is changing the world

Changing the world

हमारी वेब साइट पे लिखा  "CHANGING THE WORLD" आखिर क्या हे. चलिए आज हम आपको उस स्लोगन का सही मतलब समजते हे.




आपकी जिंदगी तब नहीं बदलती...
जब आपका बॉस बदलता है,
जब आपके दोस्त बदलते हैं,
जब आपके पार्टनर बदलते हैं, या
जब आपकी कंपनी बदलती है...।

जिंदगी तब बदलती है
जब आप बदलते हैं,
जब आप अपनी सीमित सोच तोड़ते हैं,
जब आप इस बात को रियलाइज करते हैं कि अपनी जिंदगी के लिए सिर्फ और सिर्फ आप जिम्मेदार हैं।

सबसे अच्छा रिश्ता जो आप बना सकते हैं
वो खुद से बनाया रिश्ता है।

खुद को देखिए, समझिए।

कठिनाइयों से घबराइए नहीं, उन्हें पीछे छोड़िए,
विजेता बनिए,
खुद का विकास करिए
और
अपनी उस वास्तविकता का निर्माण करिए जिसका आप करना चाहते हैं !!

दोस्तों,
दुनिया एक आईने की तरह है,
वो इंसान को उसके सशक्त विचारों का प्रतिबिंब प्रदान करती है।

ताबूत में पड़ा आईना दरअसल आपको यह बताता है कि
जहां आप अपने विचारों की शक्ति से अपनी दुनिया बदल सकते ,
वहीं आप जीवित होकर भी एक मृत के समान जी रहे हैं।
सकारात्मक रहिये और परार्थ की भावना रखिये , आपकी सदा जय होगी....
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
       CREATED BY - HARDIK
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


hardik parmar
hardik









▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com