Monday 21 December 2015

India to Shrilanka in our own bike

India to Shrilanka in our own bike


भारत से श्रीलंका अब आप जा सकेंगे अपनी बाइक पर



हमें अगर कही पर भी जाना हो तो हम सबसे पहले वह पर जाने का सबसे आसान रास्ता ढूंढते हे. और अगर हमारी मंज़िल तक के रस्ते को हम अगर अपनी कार या फिर बाइक से पार कर सकते हे तो और भी मज़े बात हे. क्युकी अपनी कार और बाइक में ड्राइविंग करने का मज़ा ही कुछ और हे. जैसे की हम और हमारी जीवनसाथी बाइक पर कोई रोमांटिक ड्राइव पर जाये तो बात ही कुछ निराली हो जाती हे.

और अगर आज हम आपको बताये की आप भारत से लेकर श्रीलंका तक का रास्ता अपनी बाइक से तय कर सकते हे. फिर तो बात बहुत ही  मज़ेदार हे. तो चलिए जानते हे कैसे ?


★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
       CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
http://www.hardiksinspritionalstory.com


राहें होंगी रोमांचक


आज अगर आप तमिलनाडू से श्रीलंका के लिए फ्लाईट लेते हैं तो वो आपको साढ़े तीन घंटे में श्रीलंका पहुंचा देती है, सिर्फ़ प्लेन में बैठना और वहां पहुंचना कम रोमांचक नहीं है लेकिन अगर सड़क का निर्माण हो गया तो आप समंदर के सहारे श्रीलंका का रास्ता तय करेंगे. इस परियोजना पर 2016 से काम शुरू होने की संभावना है.

★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
       CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
http://www.hardiksinspritionalstory.com


कहां से आयेगा 24 हज़ार करोड़ रुपया?
गडकरी ने बताया कि इस परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक पूरी तरह से वित्त सहायता करने को तैयार है. गौर करें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर चुके हैं. 

 

तो एक बात तो साफ़ है... अपुन तो अपने दोस्तों के साथ इस रोड के बनने पर निकलने वाला है, बाक़ी अब आप देख लिओ भाई लोग. दो साल बाद स्टेटस भी डालूंगा, “Going To Srilanka Via Road With 2 Others”
Source: http://www.tripoto.com/trip/a-road-trip-from-india-to-sri-lanka



★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
       CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
http://www.hardiksinspritionalstory.com


0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com