Monday, 14 December 2015

10 trouth and myth of science


10 trouth and myth of science
Science ke 10 aese juth jinhe log sadiyo se sach samajte the.




विज्ञान समय-समय पर Myths को तोड़कर उसे चुनौती देता रहता है और हम सबका अन्धविश्वास भी दूर करता है.
हम आज आपको ऐसे ही Myths के बारे में बता रहे है जिन्हें विज्ञान ने दूर कर सच्चाई को लोगो के सामने रखा हैं.




★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
       CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★

1. Myth- क्रमिक विकास प्रकिया (Evolutionary Improvements) के साथ सब चीज़ें छोटी से बड़ी होती गई
हम सब का विकास एक लम्बी क्रमिक विकास प्रक्रिया की देन है और इसका हिस्सा केवल वही बन पाए जिन्होंने अपने आपको एक स्वस्थ ‘जीन’ के रूप में विकसित किया. पर विज्ञान इस बात को चुनौती देते हुए कहता है कि लाखों साल पहले जब विकास की प्रक्रिया शुरू हो रही थी तब भी Fungi, शार्क और जेली फ़िश उसी रूप में थे जिस रूप में आज हैं. अर्थात क्रमिक विकास के दौरान सिर्फ़ वही ‘जीन’ विकसित नहीं हुए जो ताकतवर थे बल्कि वे जीन भी विकसित हुए जिन्होंने खुद को इस विकास के अनुरूप खुद को ढाल लिया.





2. Myth- अंतरिक्ष के निर्वात में इंसान फट सकता है.
फिल्मों की शुरुआत में एक disclaimer आता है कि इसका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है पर फ़िर भी लोगों ने यह भ्रांति फ़ैला दी है कि अंतरिक्ष में इंसान गुब्बारे की तरह फट सकता है. पर असल में ऐसा कुछ नहीं है.






3. Myth- ध्रुव तारा सबसे ज़्यादा चमकने वाला तारा है और वह हमेशा ही उत्तर दिशा की तरफ़ होता है.
ध्रुव तारा काफ़ी चमकदार है इसमें कोई शक नहीं है पर ये एक Myth है कि वह सबसे चमकदार है. Sirius नाम का तारा ध्रुव तारे से भी ज़्यादा चमकदार है. पर अपने स्थान की वजह से ध्रुव तारे को सबसे ज़्यादा चमकदार माना जाता है.



4. Myth- ज़मीन पर खाने का कुछ गिर जाये और उसे 5 सेकंड से पहले उठा लिया जाये तो उस पर germs नहीं लगते.
अगर ज़मीन पर germs हैं तो किसी चीज़ के गिरते ही उस पर चिपक जायेंगे. 5 सेकंड का wait क्यों करंगे.




5. Myth- चन्द्रमा का एक हिस्सा काला है
हम सब जानते हैं कि चन्द्रमा को सूरज से रौशनी मिलती है, पर धरती और चांद के घूमने के कारण चांद का हिस्सा हमेशा छिपा रहता है, जिसकी वजह से ये Myth बन गया है कि वह एक तरफ़ से काला है.



6. Myth- ब्रेन सेल कभी regenerate नहीं होती
यह Myth कई साल पहले तक एक विश्वास बना हुआ था पर 1998 में Sweden Salk University, कैलिफ़ोर्निया के वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध करके दिखाया कि ब्रेन सेल भी regenerate हो सकती हैं.



7. Myth- अगर किसी बहुत ऊंची इमारत से सिक्का फेंका जाये तो वह किसी की जान लेने के लिए काफ़ी है.
ये Myth भी फिल्मों की ही देन है, जिसके पीछे ये लॉजिक है कि ऊपर से गिरता हुआ सिक्का इतनी तेज़ी से गिरता है कि आदमी को मार सकता है पर ऐसा कुछ नहीं है.



8. Myth- उल्का पिंड धरती के वातावरण में घुसने के दौरान frication के कारण जलता है.
वास्तविकता यह है कि उल्का पिंड बहुत ठन्डे होते हैं पर धरती की कक्षा में पहुंचने पर अपनी स्पीड और धरती की हवा से इतना गर्म हो जाता है कि जल उठता.


9. Myth- बिजली जहां एक बार गिरती है वहां दुबारा नहीं गिरती.
बिजली के बारे में यह Myth बहुत चौंकाने वाला है क्योंकि Empire State Building पर साल में लगभग 25 बार बिजली गिरती है.


10. Myth- अंतरिक्ष में कोई गुरुत्वाकर्षण नहीं होता
ऐसा माना जाता है कि अंतरिक्ष में कोई गुरुत्वाकर्षण नहीं है पर इस बात को वैज्ञानिक भी प्रमाणित
कर चुके हैं कि गुरुत्वाकर्षण बल के कारण ही सभी ग्रह एक दूसरे से समान दूरी बनाए हुए हैं.






★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
       CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com