Monday, 14 December 2015

Unknown people who try to change the history

Unknown people who try to change the history

12 ऐसे लोग जिन्होंने अकेले दम पर इतिहास बदलने की कोशिश की...



हम हमेशा से ही ऐसा सुनते आए हैं कि एक अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, मगर इस सभी के बीच हमारे पास ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्हें जानने के बाद पता चलता है कि अकेले चने ने भाड़ भले न फोड़ी हो मगर वे फूटने के बाद भड़भूंजे की आंख में तो ज़रूर लग गए हैं. दुनिया भी ऐसे लोगों को ही याद करती है और झुक कर सलाम करती है जो अकेले दम पर सपने देखने की हिमाकत करते हैं और बिना कुछ ज़्यादा सोचे-समझे उन्हें पूरा करने के लिए चल पड़ते हैं.
एक आम सा दिखने वाला आदमी भी कई बार वो सब-कुछ कर जाता है जिसे करने में बड़े-बड़ों को पापड़ बेलना पड़ता है.



★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
       CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★


1. असम के रहने वाले इस शख़्स ने अकेले दम पर, बिना किसी सरकारी मदद के 30 सालों में जंगल लगा कर दिखा दिया.



2. आर्मस्ट्रॉंग पामे नामक इस आईएएस अफ़सर ने बिना किसी सरकारी मदद के और सामुदायिक स्तर पर लोगों को एक जुट करके 100 किमी की सड़क सुदूर पूर्वोत्तर में बना डाली.




3. अरविंद केजरीवाल पहले और बाद में, ज़्यादा अंतर अभी भी नहीं आया...


4. आप चाहे जितनी भी महंगी गाड़ी लेकर चल रहे हों, आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पीछे ही चलना पड़ेगा...




5. जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक आम आदमी से भिड़ गया और उसे मुंह की खानी पड़ी...



6. जब एक आदमी की कोशि को देखते हुए कई लोग आ जुटे और उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस को ही पलट डाला...




















7. एक आदमी जिस पर सिनेमा बनने के बाद लोगों ने उसे जाना, मगर जिस आदमी को अदम्य साहस की मिसाल कहा जा सकता है...


8. जब मध्य प्रदेश सरकार ने बिना हेलमेट के तेल लेने पर पाबंदी लगा दी, बस जुगाड़ देखिए....



9. जब सोशल मीडिया पर उठी मुहिम ने पुणे में मैकडोनल्ड जैसे मल्टीनेशनल स्टोर की खाट खड़ी कर दी थी, ज्ञात हो कि मैकडोनल्ड से गरीब बच्चों के उसके स्टोर पर घुसने पर बाहर निकाल दिया था...




10. जब फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनी की एक आम शख़्स ने सोशल मीडिया पर कह के ले ली...




11. और जो आप अब तक सोचते रहे हों कि सिक्स पैक ऐब्स के लिए जिम में पसीना बहाने की और अच्छे खुराक की ज़रूरत पड़ती होगी...




12. जब किसी ड्राइवर को उसका मालिक महीनों पगार नहीं देता और गाड़ी चलवाता रहता है, वो कुछ ऐसा ही कर जाता है...






★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★
       CREATED BY - HARDIK
★▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬★

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com