Top Safe Place In TheWorld
Duniya ke sabse jayada surakshit sthal
दुनिया के सबसे जयादा सुरक्षित स्थल में कोण स्थल आता होगा यह सवाल हमारे मन में अक्षर उठता हे लेकिन जयादातर हमें यह जवाब बहुत कम मिलता हे तो आज हम आपको दुनिया के सुरक्षित स्थान के बारे में बताते हे | ये कुछ ऐसे स्थान हे जहा पर कोई नहीं जा सकता |
❥ ✰★● Hardik ★●✰❥
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
CREATED BY - HARDIK PARMAR
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
❥ ✰★● Hardik ★●✰❥
1. Vatican Secret Archives
दुनिया की कुछ सबसे सुरक्षित जगहों में से एक Vatican Secret Archives के बारे में कहा जाता है कि यहां कुछ ऐसी किताबे हैं, जिनके बारे में दुनिया में हर किसी को पता नहीं होना चाहिए. बाइबिल के खिलाफ़ भी यहां की कुछ किताबों में लिखा है, जिससे आम लोगों को दूर रखने के लिए इस जगह की सुरक्षा के साथ कैसी भी रियायत नहीं बरती जाती. ये भी कहा जाता है कि ये जगह दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्नोग्राफ़ी की किताबों का भंडार है.
2. Fort Knox
Fort Knox इमारत अमेरिका का आर्थिक आधार है. यहां देश की पूंज़ी यानी सोना रखा हुआ है. इतना ही नहीं अमेरिका के कई अति महत्वपूर्ण दस्तावेज़ यहीं हैं. इस जगह पर हर वक़्त भारी तादाद में अमेरिकी आर्मी के जवान तैनात रहते हैं, साथ ही इस इमारत के मुख्य दरवाज़े को खोलने के लिए 10 लोगों की टीम तैनात की जाती है.
3. Federal Reserve Bank in New York
New York के Manhattan में बनी इस बैंक की सुरक्षा इतनी सख़्त है कि कोई व्यक्ति अपना पर्स भी यहां ले कर नहीं जा सकता. पूरे बैंक में रोबोर्ट्स का पहरा रहता है. इस इमारत की सुरक्षा पर पूरी दुनिया को विश्वास है, तभी तो दूसरे देशों की सरकार भी अपना पैसा और सोना इस जगह पर रखती हैं.
4. Tumen River
ये नदी रूस और नॉर्थ कोरिया को आपस में बांटती है. ये नदी चीन और नॉर्थ कोरिया का भी विभाजन करती है. अब आप समझ ही गए होंगे कि क्यों इस नदी को दुनिया की कुछ सबसे सुरक्षित जगहों में से एक कहा जाता है.
5. The Iranian Gold Reserve
इस जगह की सुरक्षा के बारे में बस आपको इतना ही पढ़ कर पता चल जाएगा कि आज तक इस जगह के बारे में कोई भी साफ़-साफ़ नहीं बता सकता. कहा जाता है कि यहां ईरान का सोना रखा हुआ है, जिसकी मात्रा का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता.
6. Bank of England Gold Vault
Bank of England Gold Vault में इंग्लैंड का करीब 4,600 टन सोना रखा हुआ है. इस जगह को ऐसा बनाया गया है कि यहां भारी से भारी बम ब्लास्ट का भी कोई असर नहीं होगा. यहां के दरवाज़े सिर्फ़ वहां काम करने वालों की आवाज़ से ही खुल सकते हैं. आवाज़ को पहचानने के बाद दरवाज़ा खुल जाता हैं, लेकिन उसके लिए 3 फ़ीट ऊंची चाभी भी चाहिए होगी.
7. The Swiss Vaults
Swiss Bank के बारे में तो आपने सुना ही होगा? ये जगह पैसे रखने के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है. तभी तो 200 सालों से दुनिया के सबसे अमीर लोग इस बैंक में अपना पैसा रखते आए हैं.
8. The Mormon Church’s Secret Vaults
इस इमारत में कई ऐसे दस्तावेज़ हैं, जो ऐतिहासिक रूप से दुनिया के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है. यहां सिर्फ़ आर्मी ही सुरक्षा में नहीं लगी है, बल्कि यहां मौसम को कंट्रोल भी किया जा सकता है. अगर आपके पास परमीशन नहीं है तो आप को तस्वीर खींचने के ज़ुर्म में भी जेल हो सकती है.
9. Korean Demilitarized Zone
दुनिया के कुछ सबसे सुरक्षित बॉर्डर्स में से एक Korean Demilitarized Zone दक्षिण और उत्तरी कोरिया को अलग करता है. ये 160 मील लम्बा और 2.5 मील चौड़ा बॉर्डर है, जिसे लोग गलती से भी पार करना नहीं चाहते हैं.
10. Iron Mountain
ज़मीन से करीब 200 फ़ीट नीचे बनी ये खदान अमेरिका की कुछ गुप्त जगहों में से एक है. इसकी सुरक्षा अमेरिकन आर्मी करती है. इसके अंदर जाने की परमीशन कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है. यहां तक की सुरक्षा में खड़े गार्ड्स भी इसके अंदर नहीं जा सकते.
11. ADX Florence Prison
अमेरिकी लोग इसे धरती का नर्क कहते हैं. ADX Florence एक जेल है, जहां अमेरिका के सबसे ख़तरनाक अपराधियों को कैद कर के रखा गया है. अगर यहां ख़तरनाक अपराधियों को कैद किया गया तो फ़िर इसकी सुरक्षा के बारे में अंदाज़ा तो लगाया जा ही सकता है.
12. Bold Lane Car Park
अगर इस जगह आपने अपनी कार पार्क कर दी है तो निश्चिंत हो जाईए, क्योंकि यहां कार पार्क करने के लिए आपको पार्किंग खरीदनी पड़ेगी और एक बार कार पार्क करने के बाद आपकी कार वहां बने स्पेशल सेंसर से सुरक्षित रहेगी. अगर किसी ने भी आपकी कार के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो वहां के दरवाज़े लॉक हो जाएंगे, जिसे खोल पाना नामुमकिन होगा.
13. Cheyenne Mountain
अमेरिका के स्पेस और रिसर्च के लिए बनी जगह इसी Mountain पर है. यहां जाने कि परमीशन आपको कोई भी नहीं दे सकता. यहां सिर्फ़ वैज्ञानिक ही जा सकते हैं. जो भी इस जगह काम करता है उन्हें भी कुछ वक़्त के लिए किसी से भी मिलने नहीं दिया जाता.
14. Air Force One
अमेरिका के कुछ सबसे सुरक्षित प्लेन्स इस जगह ही बनते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति का भी प्लेन इसी जगह बना है. इसकी सुरक्षा के लिए कुछ चुनिंदा अफ़सरों को ही चुना जाता है. यहां होने वाली एक भी गलत हरकत जान लेने के लिए काफ़ी है.
15. Area 51
अमेरिकी एयर फ़ोर्स के इस बेस पर सिर्फ़ एयर फ़ोर्स के अफ़सर ही जा सकते हैं. ये वही जगह है जहां लोगों ने कई बार UFO देखे जाने की बात कही है. यहां एक रिसर्च एरिया है जहां अमेरिका के फ़ाईटर प्लेन्स को टेस्ट किया जाता है.
16. Haven Co
ये एक DATA की सुरक्षा करने वाली एक कंपनी थी, जिसमें सिर्फ़ वहां काम करने वाले और इंग्लैंड की रॉयल फ़ैमिली के लोग ही जा सकते थे. इसे 2008 में बंद कर दिया गया था. समुद्र के बीच में होने के कारण यहां तक पहुंचना नामुमकिन के बराबर है.
17. The Greenbrier
6500 एकड़ में फ़ैली इस इमारत को अमेरिका के कुछ चुनिंदा लोगों के लिए बनाया गया है. इस इमारत पर परमाणु हमले का भी कोई असर नहीं हो सकता.
18. The 1960’s Bar
इंग्लैंड में इस जगह को Cold War के वक़्त बनाया गया था. यहां की सुरक्षा वहां की रॉयल आर्मी करती है. ये इंग्लैंड की सबसे सुरक्षित जगह है. इस जगह पर भी अमेरिका के The Greenbrier की ही तरह परमाणु हमले का कोई असर नहीं हो सकता.
19. Doomsday Seed Vault
इस जगह पर खाद्य पदार्थों के बीज को सम्भाल कर रखा जाता है. धरती पर कुछ भी हालात हों खाद्य़ पदार्थ इस जगह पर सुरक्षित रहेंगे और कभी विलुप्त नहीं होंगे. अब ये जगह ऐसी है कि इसकी सुरक्षा तो कड़ी होनी ही चाहिए.
❥ ✰★● Hardik ★●✰❥
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
CREATED BY - HARDIK PARMAR
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
❥ ✰★● Hardik ★●✰❥
Contact Us:
+917048165679
hrdkprmr2@gmail.com
- Must Read
- Truth of LIfe
- Best Whats App Status
- Best Quotes