Wednesday, 8 June 2016

Youngest Entrepreneur of India


Bharat ka sabse kam umar ka Entrepreneur
भारत का सबसे कम उम्र का Entrepreneur


Youngest Entrepreneur of India

Latest Story of Student



Last Post में हमने विश्व के सबसे कम उम्र के CEO Suhash गोपीनाथ के बारे में बात की थी |


आज हम ऐसी ही एक और नयी और Latest Story लेकर आये हे | ये भी एक Success Story ही हे | वैसे तो हर कोए अपने जीवन में सफल होना ही चाहता हे लेकिन कम उम्र में सफल होने का मज़ा ही कुछ और होता हे | कम उम्र में जवानी का जोश होता हे और साथ में ही अगर मन चाही कमियाबी भी मिल जाये तो मजा आ जाये |

वैसे तो आज हर कोइ Android Mobile का Use करता ही हे और Android Mobile उसके Application के बिना कुछ नहीं हे | आज कल बहुत ही अच्छी और Latest Application देखने को मिलती हे वैसे तो आज हर किसि चीज के लिए Application मोजूद हे चाहे वो शौपिंग हो , हेल्थ हो , गेम हो , education हो या कुछ और |

और आज हम बात कर रहे एक ऐसे Younge Students की की जिन्होंने अपने स्कूल के टाइम में ही एक Latest Application बना डाली | और उन दोनों Younge Students का नाम हे श्रवण कुमार और संजय कुमार (Shravan Kumaran and Sanjay Kumaran)

श्रवण कुमार Class 9th के  Student हे और संजय कुमार Class 7th के Student हे | ये दोनों भाई ही हे | और ये दोनों ही श्रवण कुमार और संजय कुमार (Shravan Kumaran and Sanjay Kumaran)
भारत के सबसे कम उम्र के Entrepreneur बन गए हे |


श्रवण कुमार और संजय कुमार (Shravan Kumaran and Sanjay Kumaran) Go Dimensions के CEO हे जो की Application Devlopement का काम करती हे | और उन दोनों ने ही ये Company अपने घर के bedroom में  चेन्नई स्थापना की थी | उन्होंने इन 2 सालो में ही 11 से ज्यादा Application बना दिए हे जो की Apple Store और Google Play Store में avialable हे | और इन Application के 35000 से जयादा Download हे | उन्होंने सबसे पहेले Catch Me Cop नाम का Application Apple के लिए  बनाया था | और ये एक Game थी |

जब उन दोनों को ही पुछा गया की वो कोण था उ\जिन्होंने सबसे पहेले आपके अन्दर रहे Mobile Application के Talent को पहेचाना ? तब उन्होंने जवाब दिया की उनके Dad / पिताजी ने ही सबसे पहेले उनके अन्दर का Talent पहेचन लिया उनको पहेले ही लगा की वो Mobile Application की Programming अच्छे से और बड़ी ही सरलता से समाज जाते हे |

जब उन दोनों को पूछा गया की Go Dimensions के बारे में कुछ बताये की Go Dimensions की स्थापना कैसे हुयी तो उन्होंने बताया की जब उन्होंने अपना पहेला खुद का Application बनाया तभी उन्होंने सोच लिया की वो अपने इस Talent से अपनी खुद की एक Company बनाने का सोच लिया |


इस Company के नाम के बारे में संजय का कहेना था की उनकी Company का नाम Go होना चाहिए और श्रवण का कहेना था की नाम Dimensions होना चाहिए इसीलिए उन्होंने दोनों को ही मिलाकर Company का नाम Go Dimensions रख लिया |

जब उन दोनों को पूछा गया की आपको इस Field में आने के लिए कोण Inspire करता हे तो उन्होंने कहा की उनके माता पिता और Technology के Steve Jobs और Bill Gates से वो बहुत ही Inspire हे |

जब उन दोनों को पूछा गया की आप अपने इस Talent के साथ Study को कैसे Manage करते हे तो उन्होंने कहा की वो School से आकर 1.30 घंटा Study करते हे उसके बाद 1 घंटा खेलते हे और बाद में एक घंटे के आसपास अपना काम Computer पर करते हे |

वैसे यह Story सभी लोगो को बहुत ही Motivate और Inspire करती हे क्यूंकि जब आज कल के इन दोनों की उम्र के लड़के अपना Time Cartoon देखने में और TV देखने में या फिर Computer में गेम्स खेलने में बिताते हे तभी ये दोनों ही लड़के अपनी उम्र के लडको पीछे छोड़कर अपनी खुद की Application बनाते हे और भारत के सबसे यंगेस्ट App Devloper बन गए हे |
और श्रवण कुमार और संजय कुमार (Shravan Kumaran and Sanjay Kumaran) का भी कहेना हे की वो दोनों भी बहुत साडी Movies देखते हे और बहुत ही Cartoon भी देखते हे लेकिन उनके लिए उन्होंने एक अलग ही समय तय कर के रखा हे | संजय कुमार का Favourite Cartoon Doremon हे |


आपको यह कहानी कैसी लगी ये आप हमें निचे Contact करके बता सकते हे और अगर आपके पास भी ऐसी ही Inspritional Story हे तो हमारा Contact करे |

और मेने तो इसे आप सभी लोगो के साथ Share करके अपना काम कर दिया अब आप की बरी हे आप भी अपने सभी दोस्तों के साथ इस Story को अवश्य ही Share करे | 



▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com


hardik parmar
Hardik Parmar





0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com