Friday, 4 November 2016

Best Status of the Week


Is Hafte ke best Love Status



Heart Breaking Status in Hindi Status





टूटे हुए दिल से नीक्ले हुए कुछ खास 

और बहेतारिन status | 



Best Status of Week

दर्द कुछ तो कम कर
मै तेरा रोज का ग्राहक हूँ_____!!#hP


महिनो से कैद में हूँ अब रिहाई दो
जुर्म कबूल है इश्क का 
इतनी तन्हाई न दो_____!!#hP


अब दौर आने वाला हैं  पत्थर के दिलो का
लोग जज्बात भूल रहे  जितने की जंग में_____!!#hP

लिखने वाले ने तो महज़ 
एक लफ्ज़ लिखा था दर्द
महसूस करने वालो ने अश्क़ बहाये 
अपने अपने हिसाब से_____!!#hP


तुम्हारी आवाज से मिल जाता है सुकून दिल को
मेरे ग़मों का इलाज भी कितना सुरीला है_____!!#hP

वो मोहब्बत के सौदे भी अजीब करता है
बस मुस्कुराता है और 
दिल खरीद लेता है_____!!#hP


रो रो के पुकारोगे फिर
जरा मर तो जाने दो_____!!#hP


कितनी बातें सोच रखी है तुम्हें सुनाने के लिये
लेकिन तुम हो की 
आते ही नहीं मनाने के लिये_____!!#hP


दाद देते है तुम्हारेनजर-अंदाज’ 
करने के हुनर को
जिसने भी सिखाया वो 
उस्ताद कमाल का होगा_____!!#hP


मशहूर होने का शौक किसे है साहब
हमे तो हमारे अपने ही ठीक से
पहचान ले तो भी बहोत हैं_____!!#hP


तुम मिल गई तो खुदा 
भी नाराज हैं मुझसे
कहेता है कि अब तु कुछ माँगता नहीं_____!!#hP



मेरे अकेलेपन का मजाक 
बनाने वालों जरा ये तो बताओ 
जिस भीड़ में तुम खडे हो 
उसमें कौन तुम्हारा है_____!!#hP


क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अछि उन परिंदों की
जो कभी मंदिर पे जा बैठे 
तो कभी मस्जिद पे जा बैठे_____!!#hP


दर्द मुझे ढूंढ ही लेता है रोज नए बहाने से
हो गया है वो वाकिफ़ मेरे हर ठिकाने से_____!!#hP


क्या चीज मुहब्बत होती है
एक शख्स खुदा बन जाता है_____!!#hP



में सबसे दूर होना चाहता हु
मुझे अपनी जरुरत पड़ गयी है_____!!#hP


किस्मत में कुछ नही है
और हाथ भरा पडा है लकीरो से_____!!#hP


मोहब्बत किसे कहते है मुझे नहीं मालूम
ये वो रिश्ता है जो मेरा उससे और 
उसका किसी और से है_____!!#hP


दिल चाहता है
पूरी जिंदगी तेरे बगैर गुजार दूं
पर तेरी वो बात अब भी याद है
जिंदगी में एक शख्स तो
ख्याल रखने वाला भी चाहिए_____!!#hP


मुमकिन नहीं है हर रोज 
मोहब्बत के नए किस्से लिखना
मेरे दोस्तों अब मेरे बिना अपनी 
महफ़िल सजाना सीख लो_____!!#hP



  



▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com








0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com