Dil ke dard ko bayan karnewale Status
Heart Breaking Status in Hindi Status
टूटे हुए दिल से नीक्ले हुए कुछ खास
और बहेतारिन status |
✍मरने के नाम से जो
रखते थे मुँह पे उँगलियाँ अफ़सोस वही लोग
मेरे दिल के क़ातिल निकले_____!!#hARDIK★☆
✍बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब
सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे
जाती है ये अधूरी मोहब्बत_____!!#hARDIK★☆
✍दर्द भी अच्छा लगता
है अगर
किसी अपने के
लिए सहा जाए_____!!#hARDIK★☆
✍ज़ीना हराम कर रखा है
'मेरी इन
आँखों ने खुली हो तो तलाश तेरी
बंद हो तो
ख्वाब तेरे_____!!#hARDIK★☆
✍होता अगर मुमकिन तुझे
साँस
बना कर रखते सीने में
तू रुक जाये तो मैं
नही
मैं मर जाऊँ तो तू नही_____!!#hARDIK★☆
✍धड़कने मेरी बेचैन रहती
है
आजकल क्यूंकि
तेरे बगैर
ये धड़कती कम
और तड़पती ज्यादा है_____!!#hARDIK★☆
✍बस यही सोचकर उससे ज्यादा
शिकवा नहीं किया मैंने
कि हकीकत
में अपनी जगह
हर कोई इंसान सही होता है_____!!#hARDIK★☆
✍खो गयी हूँ इन रास्तो
में कही
जहाँ से
वापसी
भी मुमकिन नही_____!!#hARDIK★☆
✍ना कोई चेहरा अपना
सा लगता है
ना कोई
रास्ता पहचाना सा_____!!#hARDIK★☆
✍कितनी आसानी से कह दिया
तुमने कि अब मुझे भूल जाओ
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में कह दिया
होता
बहुत जी लिए
अब तुम मर जाओ_____!!#hARDIK★☆
✍छोटी सी लिस्ट है मेरी
ख्वाहिशों की
पहले भी तुम
और
आखिरी भी तुम_____!!#hARDIK★☆
✍बहुत मजबूत हूं मैं
ये दुनिया जानती है
पर कितना
कमजोर हूं ये
सिर्फ तुम जानती हो_____!!#hARDIK★☆
✍सुनो ये दिल भी बड़ी
बेबसचीज़ है
देखता सबको है
पर ढूँढता
सिर्फतुझी को है_____!!#hARDIK★☆
★☛कुछ खास जादू नही है मेरे पास
बस बाते दिल से करता हूँ_____!!#hARDIK★☆
★☛न मौत आती है और न कोई दवा लगती है
न जाने उसने इश्क में
कौनसा जहर
मिलाया था_____!!#hARDIK★☆
★☛चलते चलते मुझसे पूछा
मेरे पाँव के छालो ने
बस्ती कितनी दूर बसा ली
दिल में बसने वालो ने_____!!#hARDIK★☆
★☛लफ़्ज़ सारे फीके से थे मेरे
शायरी तो दरअसल तेरी आँखों में थी
_____!!#hARDIK★☆
★☛लिखे हो मेरे दिल के
पन्नो में कुछ इस तरह
अधूरी सी
कहानी हो जिस तरह_____!!#hARDIK★☆
★☛फरेबी भी हूँ ज़िद्दी भी हूँ और
पत्थर दिल भी हूँ
मासूमियत खो दी है
मैंने वफ़ा
करते-करते_____!!#hARDIK★☆
★☛इश्क की राह में साथ चले थे दोनों
हम तो बरबाद हुए
आप कहाँ तक पहुंचे_____!!#hARDIK★☆
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com
Facebook - www.facebook.com/hrdkprmr2
Heart Breaking Status in Hindi Status
टूटे हुए दिल से नीक्ले हुए कुछ खास
और बहेतारिन status |
और बहेतारिन status |
✍मरने के नाम से जो
रखते थे मुँह पे उँगलियाँ अफ़सोस वही लोग
मेरे दिल के क़ातिल निकले_____!!#hARDIK★☆
✍बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब
सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे
जाती है ये अधूरी मोहब्बत_____!!#hARDIK★☆
✍दर्द भी अच्छा लगता
है अगर
किसी अपने के
लिए सहा जाए_____!!#hARDIK★☆
✍ज़ीना हराम कर रखा है
'मेरी इन
आँखों ने खुली हो तो तलाश तेरी
बंद हो तो
ख्वाब तेरे_____!!#hARDIK★☆
✍होता अगर मुमकिन तुझे
साँस
बना कर रखते सीने में
तू रुक जाये तो मैं
नही
मैं मर जाऊँ तो तू नही_____!!#hARDIK★☆
✍धड़कने मेरी बेचैन रहती
है
आजकल क्यूंकि
तेरे बगैर
ये धड़कती कम
और तड़पती ज्यादा है_____!!#hARDIK★☆
✍बस यही सोचकर उससे ज्यादा
शिकवा नहीं किया मैंने
कि हकीकत
में अपनी जगह
हर कोई इंसान सही होता है_____!!#hARDIK★☆
✍खो गयी हूँ इन रास्तो
में कही
जहाँ से
वापसी
भी मुमकिन नही_____!!#hARDIK★☆
✍ना कोई चेहरा अपना
सा लगता है
ना कोई
रास्ता पहचाना सा_____!!#hARDIK★☆
✍कितनी आसानी से कह दिया
तुमने कि अब मुझे भूल जाओ
साफ़ साफ़ लफ़्ज़ों में कह दिया
होता
बहुत जी लिए
अब तुम मर जाओ_____!!#hARDIK★☆
✍छोटी सी लिस्ट है मेरी
ख्वाहिशों की
पहले भी तुम
और
आखिरी भी तुम_____!!#hARDIK★☆
✍बहुत मजबूत हूं मैं
ये दुनिया जानती है
पर कितना
कमजोर हूं ये
सिर्फ तुम जानती हो_____!!#hARDIK★☆
✍सुनो ये दिल भी बड़ी
बेबसचीज़ है
देखता सबको है
पर ढूँढता
सिर्फतुझी को है_____!!#hARDIK★☆
★☛कुछ खास जादू नही है मेरे पास
बस बाते दिल से करता हूँ_____!!#hARDIK★☆
★☛न मौत आती है और न कोई दवा लगती है
न जाने उसने इश्क में
कौनसा जहर
मिलाया था_____!!#hARDIK★☆
★☛चलते चलते मुझसे पूछा
मेरे पाँव के छालो ने
बस्ती कितनी दूर बसा ली
दिल में बसने वालो ने_____!!#hARDIK★☆
★☛लफ़्ज़ सारे फीके से थे मेरे
शायरी तो दरअसल तेरी आँखों में थी
_____!!#hARDIK★☆
★☛लिखे हो मेरे दिल के
पन्नो में कुछ इस तरह
अधूरी सी
कहानी हो जिस तरह_____!!#hARDIK★☆
★☛फरेबी भी हूँ ज़िद्दी भी हूँ और
पत्थर दिल भी हूँ
मासूमियत खो दी है
मैंने वफ़ा
करते-करते_____!!#hARDIK★☆
★☛इश्क की राह में साथ चले थे दोनों
हम तो बरबाद हुए
आप कहाँ तक पहुंचे_____!!#hARDIK★☆
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com
Facebook - www.facebook.com/hrdkprmr2
0 comments:
Post a Comment