Tuesday 25 August 2015

Latest whats app status

Latest whats app status

Image result for whats app

Hardik: मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
  रास्ते हमेशा पैरो के निचे होते है..

Hardik: कान विरहणी गोपीकाभमती इ व्रजनी मांय
पुछती झाड झाडनेतमे कानने जोया क्यांय ?

Hardik: सामने मंजिल थी औरपीछे उसका वज़ूद...
क्या करतेहम भी यारों.
रूकते तो सफर रह जाता... चलते तो हमसफर रह जाता...

Hardik: जिंदगी जख्मो से भरी हैं वक़्त को मरहम बनाना सीख
लो,
हारना तो मौत के सामने हे फिलहाल जिंदगी से
जीतना सीख लो

Hardik: किस्मत बुरी या मै बुरा फैसला हो ना सका !
मै सबका होता गया कोई मेरा हो ना सका !!

Hardik: इक वक्त था के हमसे मिले बिना
आपका वक्त नहीं कटता था
और एक आज है जब आप
हमसे बोले बिना भी जी लेते है...

Hardik: धुँए की तरह उङना सीखो,
जलना तो लोग भी सीख गये हैं...!

Hardik: अगर आप को वक़्त का पता नहीं चल रहा है,
तो इसका मतलब......
आप का वक़्त अच्छा चल रहा है |

Hardik: तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हु मै। वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।।

Hardik: उस चोर के पेट की आग मे ज़िंदगी के सारे असुल जल
गये...
पैदा तो वो भी जब हुआ था तो ईमानदार
ही था...

Hardik: Sabko apna banane ka " HUNAR" hai tujhme...!!!
kash kisi ka bankar rahne ka hunar bhi hota..

Hardik: वक्त वक्त की बात है.....कभी हमवक्त की पहचान थे ...आज वक्तहमारी पहचान है ।

Hardik: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......
"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,
तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता....."

Hardik: मुझे लिख कर
कहीं महफूज़ कर लो दोस्तो...
कुछ समय बाद अक्सर
दोस्तों की याददाश्त से
निकल जाया करता हूँ मैं...!!!

Hardik: एक चूड़ी बेचने वाले को दे दी अपनी कलाई उसने...
जिसकी ऊँगली पकड़ने को में ज़िन्दगी भर तरसता रहा।।

Hardik: कहावत सुनी थी समय किसी का सगा नहीं होता है•••......

''रोज़ कैलेंडर तारीख बदलता है
आज तारीख ने कैलेंडर को बदल दिया''





Hardik: बचपन से बहुत खेल खेले हे..ओर खेलते आये हे
अब एसा ‪‎खेल खेलेंगे किसीके बाप
को पता नही चलेगा..ये
कोनसा खेल हैं।


Hardik: हम नादां थे जो उन्हें हमसफ़र समझ बैठे,
वो चलते थे मेरे साथ पर किसी और की तलाश में!!...

Hardik: कौन कहता है कि जान देना ही जरूरी है ।
किसी के दिल के छुने को दो लाईन काफी हैं ।

Hardik: : "तेरी गलियों में रहते थे तो इक एहसास था घर
का...
किसी का घर बसा कर मुझको बेघर कर
दिया तूने..!!"


Hardik: "गुस्सा बहुत चतुर हैअकसर कमज़ोर पर ही निकलता है !!"

Hardik: बस यही सोचकर हमने अपनी सफाई नहीं दी..
इल्जाम भले झूठा है....मगर
लगाया तो तुमने है...💝

Hardik: 💝तुझसे बाहर निकलूँ तो ज़माने के लिए भी कुछ करूँ,
                 ज़माने को देखा तो फिर लगा कि तुम भी बुरे नहीं हो।💝

Hardik: हमें पसन्द नहीं जंग में भी चालाकी यारो..
जिसे निशाने पे रखते हैंबता के रखते हैं..

Hardik: कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है..
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है..


Hardik: Isi baat se lgaa lena meri shoharat ka andaja,
vo mujhe salam karte hai jinhe tu salam karta hai..

Hardik: हम मरेगें भी तो उस अंदाज से..
जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है..

Hardik: अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत की इन्तहा तो,
हम तुमसे नहीतुम हमसे मुहब्बत करते..

Hardik: Vo To Apni Ki Hi Fikar Mai Waqt Ki Kimat Samjhte Hai,
Varna Waqt Ko Bhi Samja Dete Hamari Kimat Kya Hai..

Hardik: जिंदगी मैँ सबसे ज्याद दर्द
दिल टुटने पर नही
यकीन टुटने पर होता है...!!!

Hardik: इंसान सब कुछ कोपी कर सकता है. . .
केवल नसीब या किस्मत कोपी नहीं कर सकता...

Hardik: आसमानों से केह दो की हमारी उड़ान देखनी है
तो अपना कद और ऊँचा कर ले..
हुस्न वालो से केह दो की अगर इश्क
देखना हो तो हमसे आके मिले।


Hardik: अगर कुछ सीखना ही हैतो आँखों को पढ़ना सीख लो...
वरना लफ्जों के मतलब तो हजारों निकलते है...!!


Hardik: नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे!!

Hardik: ज़रूरत लगती नही मुझको तेरी तारीफ़ करने की,
मैं ही तो लाया हूँ लाखों मे तुम्हें चुन के..

Hardik: हम वफा की दुनिया के बादशाह हेऔर ..
हमारी रियासत में बेवफा को मुजरा करने की भी इजाजत नही मिलती,
फिर चाहे वो रानी हो या राजकुमारी,


Hardik: ज़माना कुछ भी कहे उसका एहतेराम ना कर,
जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर !

Hardik: मैं कैसे उस शख्स को रुला सकता हूँ..
जिस शख्स को मैंने खुद रो रो कर मांगा हो..

BY – HARDIK


0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com