Tuesday 8 March 2016

Latest and Brand New Whats App Status



Latest and Brand New Whats App Status 




Brand New Whats App Status




▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख,,
तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया.

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

तस्वीर देख के मेरी कौन यकीन करेगा,,,
की ये शख्स कभी मुस्कुराता भी था...

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

वो कहानी थी,चलती रही,मै किस्सा था,खत्म हुआ..!!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अजीब सोदागर हैं ये वक्त भी
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया..
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
खाली जेब थी मेरी तब, दर दर ठोकर खायी थी, पैसा पाकर भी मैंने अनमोल चाहत गवाई थी.
जब कठिन ये रास्ता न था,
इस संसार से वास्ता न था।
तनावरहित जब यह मन था,
कितना अनमोल बचपन था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

 "लहरों से लड़ा करता हूँ मैं दरिया में उतरकर,
साहिल पर खड़े होकर साज़िश नहीं करता"..
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पसीने की स्याही से लिखते हैं जो अपने इरादों को..
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नही होते....!
सब सो गए अपना दर्द अपनो को सुना के,
.
.
.
मेरा भी कोई अपना होता तो मुझे भी नीद आ जाती.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

हम को#खरीदनेकी कोशिश मत करना.हम उन
पुरखो के#वारिसहै जिन्होने. #हवेलिया भी
दान कर दी थी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

हर खेल में माहिर थे हम...फिर भी ना जाने,
कौन हमारी जिंदगी से खेल कर चला गया...।"

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान....दोनों नकली हो गए...आँसू और मुस्कान..
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

हमारा हक तो नही है फिर भी ये तुमसे कहते है !! हमारी जिँदगी ले लो मगर उदास मत रहा करो !!
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने...

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

तन्हा ही रह लेता मैं..अगर तू..
"
मुझको " छोड़ गयी होती..मेरे पास...।।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना, मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो…....

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

इतना रोई मेरी मौत पे मुझे जगाने के लिए,मै मरता ही क्यो अगर, वो थोड़ा रो देती मुझे पाने के लिए..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

बस इतनी सी कहानी है..
वो हंस देती है, मैं खुद को हार जाता हूँ !

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

वो मिल जाए मुझे तो यू समझूँगा,
के जन्नत का एलान हो गया किसी गुनाहगार के लिए.

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

"तलाश ना कर मुझे ज़मीन औ आसमान की गर्दिशों में, अगर
तेरे दिलमें नहीं तो कहीं नहीं हूं मैं।"

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

शतरंज की चालो का खोफ उन्हें होता है जो सियासत करते है, हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी है न हार की फिक्र न जीत का जिक्र..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पता नहीं तू रूठी थी...या मैं रूठा था,
साथ हमारा बस जरा सी बात पे छूटा था !!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

वक़्त होता ही है बदलने के लिए ठहरते तो बस लम्हें है

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

तुझे रात भर ऐसे याद करता हूँ मैं..
जैसे सुबह इम्तेहान हो मेरा..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

लोग बहुत अच्छे होते है, अगर हमारा वक्त अच्छा हो तो..
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

: इंसान ख्वाहिशो से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है उम्मीदों पर ही जिन्दा है..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

सुन पगली जैसा तु सोचती है, वैसा मै नही हु,
और जैसा मै हु ना, वैसा तू सोच भी नही सकती..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं, क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

दिखावा मत कर शहर में शरीफ होने का,
लोग खामोश तो है, पर ना-समझ नहीं..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

 जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिलटूटने पर नहीं,
यकीनटूटने पर होता है..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

मत हो उदास इतना किसी के लिए ए दीपक, किसी के लिए जान भी दे देगा तो,
लोग कहेंगे इसकी उम्र ही इतनी थी..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

जब सवालों के जवाब मिलने बंद हो जायें,
तो समझ लो एक मोड़ लेना है रास्ते और रिश्ते दोनों में..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अपने शब्दों में ताकत डालें आवाज में नहीं,
बारिश से फूल उगते हैं, तूफ़ान से नहीं..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

जीवन में अगर आप कामयाब हो तो सब माफ़ है..
वर्ना सब आपके बाप है..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

शौक से बदल जाओ तुम मगर, ये ज़हन मैं रखना की..
हम जो बदल गये तो तुम करवटें बदलते रह जाओगे.

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

काश तूम सुन पाते खामोश सिसकियां मेरी,
आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

जिस इंसान की हर बात आपको सोचने पर मजबूर कर दे,
उस इंसान के साथ कभी दुश्मनी मत करो...

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

ना खुशी खरीद पाता हू ना ही गम बेच पाता हू फिर भी मै ना जाने क्यु हर रोज कमाने जाता हू.... 

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे.... इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


रास्ते कहा खत्म होते है ,,,     जिंदगी के इस सफर में      मंजिल तो वही है.....       जहाँ ख्वाहिशें         थम जायें !!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

"जो हम देते हैं ,
वहीं लौट कर आता है ,
चाहे वो इज्जत हो या धोखा".

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

" भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,, जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए,.
मैने तुम्हें उस दिन से ओर भी ज्यादा चाहा,,,
जिस दिन हमे पता चला की तुम हमारे होना नही चाहते...

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

प्रीत न कीजिये पंछी जैसी,
जल सूखे उड जाय !
.
प्रीत तो कीजिये मछली जैसी,
जल सूखे मर जाय.!!..

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

कहीं बाजार में मिल जाये तो लेते आना ...
वो चीज़ जिसे दिल का सुकून कहते हैं....
पंछी को मंजिल मिलेगी ये फैले हुए उसके पर
बोलते हैं ।।
वो लोग अक्सर खामोश रहते हे जमाने में
जिनके हुनर बोलते है..!!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

सफर में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

मत सोच की तेरा
सपना क्यों पूरा नहीं होता.....
हिम्मत वालो का इरादा
कभी अधुरा नहीं होता....

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

जिस इंसान के कर्म
अच्छे होते है
उस के जीवन में कभी
अँधेरा नहीं होता.

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

साथ छोडने वालो को तो बस.. ऐक बहाना चाहिए।  वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाझे तक साथ नही छोडते।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

किसीका देखकर " सिखा " नही.,और..;किसीके आगे " झुका नही..बस यही पेहचान है अपनी....!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

सच कहता हूँ कर लो विश्वास हमसे लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे ऐसा इतिहास की पढ़ना भी मुश्किल होगा...

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

भाग्य से आपको नाव मिल सकती है मगर बिना पुरुषार्थ किये आप नदी पार नहीं कर सकते। भाग्य एक अवसर है और पुरुषार्थ उसका सदुपयोग। बिना कर्म किये तो भाग्य में लिखा हुआ भी वापिस चला जाता है। परिश्रम ही सफलता की माँग है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

किसी रोज प्यासे को पानी क्या पिला दिया।
लगा जैसे प्रभु ने अपना पता बता दिया॥

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

           रोशनी करने का ढंग बदलना है।
चिराग नहीं जलाने, चिराग बन कर जलना है ॥

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बहुत ही आसान है जमीं पर मकान बना लेना।
दिल में जगह बनाने में,
    
जिंदगी गुजर जाया करती है॥

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

दिल में बने रहना ही सच्ची शौहरत है।
         
वरना मशहूर तो
   
कत्ल करके भी हुआ जा सकता है

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com