WhatsApp ke 5 sabse bahetarin or Motivational Messages
Hindi Motivational Story
Top 5 Latest Motivational Story from WhatsApp
Message
Best WhatsApp Message
Best WhatsApp Message collection
Latest Motivational Story and Quote
Latest Hindi Motivational Quote and Status
Motivational story in hindi
वैसे तो हम हर रोज ही Social Media का प्रयोग करते हे | जिनमे सबसे ज्यादा हम WhatsApp का ही प्रयोग करते हे | WhatsApp से भी हम बहुत कुछ सिख सकते हे | जब से WhatsApp आया हे तब से Information / माहिती की लेन देन बिलकुल ही सरल / Easy हो गयी हे | आज अगर हमें कोई भी Information, Image, Document, PDF, Video, Location, Conatact Detail कुछ भी अपने दोस्त या किसी को भी Send करना हो तो यह बिलकुल आसन हे | यह सब कुछ WhatsAppकी मदद से बिलकुल आसन बन गया हे |
और आज हम उसी WhatsApp के कुछ Latest और बहेतरिन Message का Collection लेकर आये हे | आशा करते हे की आपको यह जरुर पसंद आयेंगे |
इस post में आप पढेंगे 5 whatsapp के सबसे
बहेतारिन story और post
★ Story - 1
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।।
कोई भी आपका Creation चुरा सकता है पर आपका Talent (हुनर) नही.
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Story - 2
जीवन का मूल्य :
गुरुनानक Saheb के पास एक आदमी
गया और उसने कहा बताईये गुरूजी
जीवन का मूल्य क्या है?
गुरूनानक ने उसे एक Stone दिया
और कहा , जा और इस stone का
मूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यान
रखना stone को बेचना नही है I
वह आदमी stone को बाजार मे एक
संतरे वाले के पास लेकर गया और
संतरे वाले को दिखाया l
बोला "बता , इसकी कीमत क्या है?
संतरे वाला चमकीले stone को देख
कर बोला, "12 संतरे लेजा और इसे
मुझे दे जा"
वह आदमी संतरे वाले से बोला गुरू
ने कहा है इसे बेचना नही है l
और
आगे एक सब्जी वाले के पास गया,
उसे stone दिखाया l सब्जी वाले ने
उस चमकीले stone को देखा और
कहा "एक बोरी आलू ले जा और
इस stone को मेरे पास छोड़ जा"
उस आदमी ने कहा , मुझे इसे बेचना
नही है , मेरे गुरू ने मना किया है I
आगे एक सोना बेचने वाले सुनार के
पास गया उसे stone दिखाया सुनार
उस चमकीले stone को देखकर बोला
"50 लाख मे बेच दे" l उसने मना कर
दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे
या बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह
दूँगा तुझे
उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू
ने इसे बेचने से मना किया है l
आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास
गया उसे stone दिखाया l जौहरी ने जब
उस बेसकीमती रुबी को देखा , तो पहले
उसने रुबी के पास एक लाल कपडा
बिछाया फिर उस बेसकीमती रुबी की
परिक्रमा लगाई माथा टेका l फिर जौहरी
बोला , "कहा से लाया है ये बेसकीमती
रुबी
"सारी कायनात , सारी दुनिया को बेचकर
भी इसकी कीमत नही लगाई जा सकती
ये तो बेसकीमती है l"
वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे गुरू
के पास आया l अपनी आप बिती बताई
और बोला
"अब बताओ गुरूजी मानवीय जीवन का
मूल्य क्या है?
गुरूनानक बोले :
तूने पहले stone को संतरे वाले को
दिखाया उसने इसकी कीमत
"12 संतरे" की बताई l
आगे सब्जी वाले के पास गया उसने
इसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई l
आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई l
और
जौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया l
अब ऐसे ही तेरा मानवीय मूल्य है lतू बेशक हीरा है लेकिन सामने वाला तेरा आकलन अपनी औकात अपनी जानकारी और अपनी हैसियत और मकसद से लगाएगा। घबराओ मत दुनिया में तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Story - 3
उबुन्टु ( UBUNTU ) एक सुंदर कथा...!
उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम
( Ubuntu Operating System )
जानते हैं, किससे प्रेरित है इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम ?
कुछ आफ्रिकन आदीवासी बच्चों को एक मनोविज्ञानी ने एक खेल खेलने को कहा।
उसने एक टोकरी में मिठाइयाँ और कैंडीज एक वृक्ष के पास रख दिए।
बच्चों को वृक्ष से 100 मीटर दूर खड़े कर दिया।
फिर उसने कहा कि, जो बच्चा सबसे पहले पहुँचेगा उसे टोकरी के सारे स्वीट्स मिलेंगे।
जैसे ही उसने, रेड़ी स्टेडी गो कहा.....
तो जानते हैं उन छोटे बच्चों ने क्या किया ?
सभी ने एक दुसरे का हाँथ पकड़ा और एक साथ वृक्ष की ओर दौड़ गए, पास जाकर उन्होंने सारी मिठाइयाँ और कैंडीज आपस में बराबर बाँट लिए और मजे ले लेकर खाने लगे।
जब मनोविज्ञानी ने पूछा कि, उन लोगों ने ऐंसा क्यों किया ?
तो उन्होंने कहा---" उबुन्टु ( Ubuntu ) "
जिसका मतलब है,
" कोई एक व्यक्ति कैसे खुश रह सकता है जब, बाकी दूसरे सभी दुखी हों ? "
उबुन्टु ( Ubuntu ) का उनकी भाषा में मतलब है,
" मैं हूँ क्योंकि, हम हैं! "
सभी पीढ़ियों के लिए एक सुन्दर सन्देश,
आइए इस के साथ सब ओर जहाँ भी जाएँ, खुशियाँ बिखेरें,
आइए उबुन्टु ( Ubuntu ) वाली जिंदगी जिएँ.....
" मैं हूँ क्योंकि, हम हैं..!! "
I am,because we are.
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Status - 4
दिल के टुटने पर भी हँसना ,
शायद जिंदादीली इसीको कहेते है ,,
ठोकर लगने पर भी मंजील तक भटकना ,
शायद तलाश इसीको कहेते है ,,
किसीको चाहकर भी न पाना ,
शायद चाहत इसीको कहते है ,,
टुटे खंढरो में बिना तेल के दिया जलाना ,
शायद उम्मीद इसीको कहेते है ,,
गिरजाने पर भी फिर से खडा होना ,
शायद हिम्मत इसीको कहेते है ,,
और ये
उम्मीद , हिम्मत , चाहत , तलाश
शायद इसीको जिंदगी कहेते है ....
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Status - 5
गिरने के बाद भी उठता हूँ
ये इरादा नहीं ...तो क्या है,
उठकर फिर से चलता हूँ
ये कोशिश नहीं ..तो क्या है,
चलते चलते मुस्कुराता हूँ
ये उत्साह नहीं... तो क्या है,
आँसू को पी जाता हूँ
ये जुनून नहीं ...तो क्या है,
लगातार गिरता हूँ
ये परीक्षा नहीं ..तो क्या है,
फिर भी आगे बढ़ता हूँ
ये Success नहीं ...तो क्या है,
कभी मायूस नहीं होता
ये उम्मीद नहीं ...तो क्या है|
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com
Facebook - www.facebook.com/hrdkprmr2
WhatsApp ke 5 sabse bahetarin or Motivational Messages
Hindi Motivational Story
Top 5 Latest Motivational Story from WhatsApp
Message
Best WhatsApp Message
Best WhatsApp Message collection
Latest Motivational Story and Quote
Latest Hindi Motivational Quote and Status
Motivational story in hindi
वैसे तो हम हर रोज ही Social Media का प्रयोग करते हे | जिनमे सबसे ज्यादा हम WhatsApp का ही प्रयोग करते हे | WhatsApp से भी हम बहुत कुछ सिख सकते हे | जब से WhatsApp आया हे तब से Information / माहिती की लेन देन बिलकुल ही सरल / Easy हो गयी हे | आज अगर हमें कोई भी Information, Image, Document, PDF, Video, Location, Conatact Detail कुछ भी अपने दोस्त या किसी को भी Send करना हो तो यह बिलकुल आसन हे | यह सब कुछ WhatsAppकी मदद से बिलकुल आसन बन गया हे |
और आज हम उसी WhatsApp के कुछ Latest और बहेतरिन Message का Collection लेकर आये हे | आशा करते हे की आपको यह जरुर पसंद आयेंगे |
इस post में आप पढेंगे 5 whatsapp के सबसे
बहेतारिन story और post
★ Story - 1
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।।
कोई भी आपका Creation चुरा सकता है पर आपका Talent (हुनर) नही.
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Story - 2
जीवन का मूल्य :
गुरुनानक Saheb के पास एक आदमी
गया और उसने कहा बताईये गुरूजी
जीवन का मूल्य क्या है?
गुरूनानक ने उसे एक Stone दिया
और कहा , जा और इस stone का
मूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यान
रखना stone को बेचना नही है I
वह आदमी stone को बाजार मे एक
संतरे वाले के पास लेकर गया और
संतरे वाले को दिखाया l
बोला "बता , इसकी कीमत क्या है?
संतरे वाला चमकीले stone को देख
कर बोला, "12 संतरे लेजा और इसे
मुझे दे जा"
वह आदमी संतरे वाले से बोला गुरू
ने कहा है इसे बेचना नही है l
और
आगे एक सब्जी वाले के पास गया,
उसे stone दिखाया l सब्जी वाले ने
उस चमकीले stone को देखा और
कहा "एक बोरी आलू ले जा और
इस stone को मेरे पास छोड़ जा"
उस आदमी ने कहा , मुझे इसे बेचना
नही है , मेरे गुरू ने मना किया है I
आगे एक सोना बेचने वाले सुनार के
पास गया उसे stone दिखाया सुनार
उस चमकीले stone को देखकर बोला
"50 लाख मे बेच दे" l उसने मना कर
दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे
या बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह
दूँगा तुझे
उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू
ने इसे बेचने से मना किया है l
आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास
गया उसे stone दिखाया l जौहरी ने जब
उस बेसकीमती रुबी को देखा , तो पहले
उसने रुबी के पास एक लाल कपडा
बिछाया फिर उस बेसकीमती रुबी की
परिक्रमा लगाई माथा टेका l फिर जौहरी
बोला , "कहा से लाया है ये बेसकीमती
रुबी
"सारी कायनात , सारी दुनिया को बेचकर
भी इसकी कीमत नही लगाई जा सकती
ये तो बेसकीमती है l"
वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे गुरू
के पास आया l अपनी आप बिती बताई
और बोला
"अब बताओ गुरूजी मानवीय जीवन का
मूल्य क्या है?
गुरूनानक बोले :
तूने पहले stone को संतरे वाले को
दिखाया उसने इसकी कीमत
"12 संतरे" की बताई l
आगे सब्जी वाले के पास गया उसने
इसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई l
आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई l
और
जौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया l
अब ऐसे ही तेरा मानवीय मूल्य है lतू बेशक हीरा है लेकिन सामने वाला तेरा आकलन अपनी औकात अपनी जानकारी और अपनी हैसियत और मकसद से लगाएगा। घबराओ मत दुनिया में तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Story - 3
उबुन्टु ( UBUNTU ) एक सुंदर कथा...!
उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम
( Ubuntu Operating System )
जानते हैं, किससे प्रेरित है इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम ?
कुछ आफ्रिकन आदीवासी बच्चों को एक मनोविज्ञानी ने एक खेल खेलने को कहा।
उसने एक टोकरी में मिठाइयाँ और कैंडीज एक वृक्ष के पास रख दिए।
बच्चों को वृक्ष से 100 मीटर दूर खड़े कर दिया।
फिर उसने कहा कि, जो बच्चा सबसे पहले पहुँचेगा उसे टोकरी के सारे स्वीट्स मिलेंगे।
जैसे ही उसने, रेड़ी स्टेडी गो कहा.....
तो जानते हैं उन छोटे बच्चों ने क्या किया ?
सभी ने एक दुसरे का हाँथ पकड़ा और एक साथ वृक्ष की ओर दौड़ गए, पास जाकर उन्होंने सारी मिठाइयाँ और कैंडीज आपस में बराबर बाँट लिए और मजे ले लेकर खाने लगे।
जब मनोविज्ञानी ने पूछा कि, उन लोगों ने ऐंसा क्यों किया ?
तो उन्होंने कहा---" उबुन्टु ( Ubuntu ) "
जिसका मतलब है,
" कोई एक व्यक्ति कैसे खुश रह सकता है जब, बाकी दूसरे सभी दुखी हों ? "
उबुन्टु ( Ubuntu ) का उनकी भाषा में मतलब है,
" मैं हूँ क्योंकि, हम हैं! "
सभी पीढ़ियों के लिए एक सुन्दर सन्देश,
आइए इस के साथ सब ओर जहाँ भी जाएँ, खुशियाँ बिखेरें,
आइए उबुन्टु ( Ubuntu ) वाली जिंदगी जिएँ.....
" मैं हूँ क्योंकि, हम हैं..!! "
I am,because we are.
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Status - 4
दिल के टुटने पर भी हँसना ,
शायद जिंदादीली इसीको कहेते है ,,
ठोकर लगने पर भी मंजील तक भटकना ,
शायद तलाश इसीको कहेते है ,,
किसीको चाहकर भी न पाना ,
शायद चाहत इसीको कहते है ,,
टुटे खंढरो में बिना तेल के दिया जलाना ,
शायद उम्मीद इसीको कहेते है ,,
गिरजाने पर भी फिर से खडा होना ,
शायद हिम्मत इसीको कहेते है ,,
और ये
उम्मीद , हिम्मत , चाहत , तलाश
शायद इसीको जिंदगी कहेते है ....
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★ Status - 5
गिरने के बाद भी उठता हूँ
ये इरादा नहीं ...तो क्या है,
उठकर फिर से चलता हूँ
ये कोशिश नहीं ..तो क्या है,
चलते चलते मुस्कुराता हूँ
ये उत्साह नहीं... तो क्या है,
आँसू को पी जाता हूँ
ये जुनून नहीं ...तो क्या है,
लगातार गिरता हूँ
ये परीक्षा नहीं ..तो क्या है,
फिर भी आगे बढ़ता हूँ
ये Success नहीं ...तो क्या है,
कभी मायूस नहीं होता
ये उम्मीद नहीं ...तो क्या है|
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com
Facebook - www.facebook.com/hrdkprmr2
0 comments:
Post a Comment