Tute huve dil ke khaas Status-2
Broken Heart Status-2
Must read Status for Broken Heart
✍हर
किसी से मोहब्बत करना
मेरी फितरत में नहीं मगर
जब किसी को चाह लेते हैं तो
ज़िंदगी उस पर वार देते हैं_____!!#pH★☆
✍ये
मत सोचना की
हम जुदा हो गए तेरी याद से
बस तेरी ख़ुशी की खातिर
तुझसे बात करना छोड़ दिया_____!!#pH★☆
✍तू
मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका
और मैं तेरे दिये हुए दर्द की
किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ_____!!#pH★☆
✍ मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां
मुझे रोने की आदत हो
ये ज़रूरी तो नहीं_____!!#pH★☆
✍ इतना याद न आया करो
कि रात भर सो न सकें।
सुबह को सुर्ख आँखों का
सबब पूछते हैं लोग_____!!#pH★☆
✍कल
तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम
आज दिल की एक एक धड़कन
पर हुकूमत है तुम्हारी_____!!#pH★☆
✍शाम
सा ढल रहा हूँ मैं
तेरे
इश्क की मुझको प्यास है_____!!#pH★☆
✍इश्क ऐसे मिटाता है
हस्ती के निशान
कि
जैसे रात उजाले
को निगल जाती है_____!!#pH★☆
✍तू अगर दिल पे मेरे हाथ
रखदे
तो
टूटती सांस भी
कुछ देर सम्भल जाती है_____!!#pH★☆
✍कोई तो बरसात ऐसी हो
जो तेरे संग बरसे
तन्हा तो मेरी आँखें
हर रोज़ बरसती है_____!!#pH★☆
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com
Facebook - www.facebook.com/hrdkprmr2
Broken Heart Status-2
Must read Status for Broken Heart
✍हर
किसी से मोहब्बत करना
मेरी फितरत में नहीं मगर
जब किसी को चाह लेते हैं तो
ज़िंदगी उस पर वार देते हैं_____!!#pH★☆
✍ये
मत सोचना की
हम जुदा हो गए तेरी याद से
बस तेरी ख़ुशी की खातिर
तुझसे बात करना छोड़ दिया_____!!#pH★☆
✍तू
मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका
और मैं तेरे दिये हुए दर्द की
किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ_____!!#pH★☆
✍ मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां
मुझे रोने की आदत हो
ये ज़रूरी तो नहीं_____!!#pH★☆
✍ इतना याद न आया करो
कि रात भर सो न सकें।
सुबह को सुर्ख आँखों का
सबब पूछते हैं लोग_____!!#pH★☆
✍कल
तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम
आज दिल की एक एक धड़कन
पर हुकूमत है तुम्हारी_____!!#pH★☆
✍शाम
सा ढल रहा हूँ मैं
तेरे
इश्क की मुझको प्यास है_____!!#pH★☆
✍इश्क ऐसे मिटाता है
हस्ती के निशान
कि जैसे रात उजाले
कि जैसे रात उजाले
को निगल जाती है_____!!#pH★☆
✍तू अगर दिल पे मेरे हाथ
रखदे
तो टूटती सांस भी
तो टूटती सांस भी
कुछ देर सम्भल जाती है_____!!#pH★☆
जो तेरे संग बरसे
तन्हा तो मेरी आँखें
हर रोज़ बरसती है_____!!#pH★☆
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
★☆●BY – HARDIK.PARMAR ●☆★
★●▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬●★
Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com
Facebook - www.facebook.com/hrdkprmr2
0 comments:
Post a Comment