Friday 9 December 2016

Best Inspritional Status for Morning


Aapki Subah ko khaas bananewale Status



Best Inspritional Status






Must read Insritional Status 





अगर शक है मेरी मोहब्बत पे तो
दो चार गवाह बुला लो
हम आज अभी सबके सामने
ये जिन्दगी तेरे नाम करते है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat 


एक हार से कोई फ़क़ीर और एक जीत से
कोई सिकंदर नहीं बनता_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat

तमाम ठोकरें खाने के बाद
ये अहसास हुआ कीकुछ
नहीं कहती हाथों की लकीरें
खुद बनानी पङती हैं बिगङी तकदीरें_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat




नेक लोगों की सोबत से
हमेशा भलाई ही मिलती हे क्यों किहवा
जब फूलो से गुज़रती हे तो 
वो भी खुश्बुदार हो जाती है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat

मिली है अगर ज़िन्दगी 
तो मिसाल बनकर दिखाइये
वरना इतिहास के पन्ने 
आजकल रिश्वत देकर भी छपते है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


क्यों घबराता है पगले दुःख होने से
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat








जो नहीं हो सकता
वही तो करना है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती
कमाई जाती है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat



किसी की "सलाह" से रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की 
"मेहनत" से ही मिलती है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat  




दुसरो को सुनाने के लिए 
अपनी "आवाज" ऊँची मत करो
बल्कि अपना "व्यक्तित्व" 
इतना ऊँचा बनाओकि
आपको सुनने के 
लिए "लोग" इंतज़ार करे_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat




कश्तिया उन्ही की डूबती है
जिनके ईमान डगमगाते हैं !!
जिनके दिल में नेकी होती है ...
उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
मेरे हाथो की लकीरे मेरे 
नसीब के मोहताज नहीं हे_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat



मन की बात करते थे साहब।
और मन में चल रही बात ही नहीं बताई_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat



क्रोध के समय
थोडा रुक जायें और
गलती के समय
थोडा झुक जायें
दुनिया की सब 
समस्याये हल हो जायेगी_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


ठोकरें खाता हूँ 
पर शान से चलता हूँ 
खुले आसमान के निचे सीना तान के चलता हूँ
ठोकरें तो साज हैं जिन्दगी का 
आने दो मुसीबतों को 
उठुगां गिरूंगा फिर उठुगां
आखिर में जीत मेरी ही होगी_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


दौलत तो विरासत में भी मिल सकती है
पर ख़ुद की पहचान तो अपने 
दम पर ही बनानी होती है_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


हर सपना कुछ पाने से पूरा नही होता
कोई किसी के बिन अधूरा नही होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सबको
किसी रात वो भी तो पूरा नही होता_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


सफल लोग वो काम करते हैं
जिसमे उनकी रूचि होती है
जबकि असफल लोग वो काम करते हैं
जो उन्हें आसान लगते हैं_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat


घडी की टिक टिक को मामूली ना समझो
बस इतना समाज लो की 
जिन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार हे_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat 
  

हमेसा ही वक़्त पर फैसला करे 
भले ही गलत फैसला ले
क्यूंकि वक़्त बीतने के बाद लिये गए 
सही फैसले की भी कुछ 
कीमत नहीं रह जाती हे_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat 


खेल में संहार किया हे तुमने
लेकिन थाकुंगा नहीं हरूँगा जरुर
जिस तरह फेंकने हे फेंक ले अपने पासे
लेकिंग दाव खेलना मेरा भी बाकी हे 
हारने के लिए नहीं खेलता हु जित मेरी पक्की हे
आज भले ही गलत हे मेरे पासे 
लेकिन कल तो बाकि ही हे_____!!#pH

#Love_till_the_end_of_Heartbeat










                                                        





▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
BY – HARDIK.PARMAR 
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Contact Us:
Whats App - +917048165679
E-Mail - hrdkprmr2@gmail.com




                                                            




0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Blogger news

© INSPRITIONAL STORY | Powered by hardiksinspritionalstory | Hardik Parmar designed by Website Design - Hardik Dot Com